दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के बाहर NDA से अलग हुई JDU, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म ही जदयू का पक्ष साफ हो गया है. कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

फाइल फोटो.

By

Published : Jun 9, 2019, 4:00 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 9:23 PM IST

पटना: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के दौरान होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा कर तय किया गया कि आने वाले चुनावों में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

सीएम आवास पर हुए बैठक में 115 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद विवाद में फंसे जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में फैसला हुआ कि अन्य राज्यों में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

इसके साथ ही पार्टी ने बिहार, झारखंड के साथी हरयाणा, जम्मू कश्मीर और नई दिल्ली में चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

बैठक में हाल में लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चर्चा हुई. जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ है उसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट की गई. कुल मिलाकर बैठक में पार्टी के विस्तार और बिहार विधानसभा चुनाव पर जोर रहा.

Last Updated : Jun 9, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details