दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी से मुकाबले के लिए सभी क्षेत्रीय दल कांग्रेस से मिलाएं हाथ : देवेगौड़ा - सभी क्षेत्रीय दल कांग्रेस से मिलाएं हाथ

बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए अब फिर से एक नए गठबंधन के वजूद में आने की सुगबुगाहट देखी जा रही है. जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से कांग्रेस से हाथ मिलाने और आपस में मिलकर काम करने का आह्वान किया है.

etvbharat
एच डी देवेगौड़ा

By

Published : Feb 9, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:53 PM IST

बेंगलुरु : जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से कांग्रेस से हाथ मिलाने और आपस में मिलकर काम करने का आह्वान किया है.

देवेगौड़ा ने कहा कि महज भाषणबाजी से कुछ हासिल नहीं होने वाला है, बल्कि क्षेत्रीय एवं धर्मनिरपेक्ष दलों को देश में राजनीतिक रूप से अपनी ताकत बढ़ानी चाहिए.

हसन जिले में शनिवार को पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा में देवेगौड़ा ने कहा, 'हम सभी को कांग्रेस से हाथ मिलाने और मौजूदा ताकत के साथ आपस में मिलकर काम करने की जरूरत है, तभी हम भाजपा को रोक पाएंगे.'

वहीं दूसरी तरफ देवेगौड़ा ने क्षेत्रीय एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को चुपचाप बैठकर शांति से घटनाक्रम निहारते रहने के विरुद्ध सावधान किया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में टेका मत्था, मायावती ने बताया नौटंकी

पूर्व पीएम ने कहा, 'यदि छोटी और क्षेत्रीय पार्टियां डॉ. बी.आर. अंबेडकर द्वारा देश को दी गई शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करतीं तो बीजेपी उन्हें मिटा देने की हद तक तेजी से बढ़ रही है.'

दिलचस्प तो यह है कि कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव से पहले देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि कांग्रेस भरोसे लायक दल नहीं है. और अब वही देवेगौड़ा विपक्ष के सभी दलों को साथ आने की बात कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details