बेंगलुरु : जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से कांग्रेस से हाथ मिलाने और आपस में मिलकर काम करने का आह्वान किया है.
देवेगौड़ा ने कहा कि महज भाषणबाजी से कुछ हासिल नहीं होने वाला है, बल्कि क्षेत्रीय एवं धर्मनिरपेक्ष दलों को देश में राजनीतिक रूप से अपनी ताकत बढ़ानी चाहिए.
हसन जिले में शनिवार को पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा में देवेगौड़ा ने कहा, 'हम सभी को कांग्रेस से हाथ मिलाने और मौजूदा ताकत के साथ आपस में मिलकर काम करने की जरूरत है, तभी हम भाजपा को रोक पाएंगे.'
वहीं दूसरी तरफ देवेगौड़ा ने क्षेत्रीय एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को चुपचाप बैठकर शांति से घटनाक्रम निहारते रहने के विरुद्ध सावधान किया है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में टेका मत्था, मायावती ने बताया नौटंकी
पूर्व पीएम ने कहा, 'यदि छोटी और क्षेत्रीय पार्टियां डॉ. बी.आर. अंबेडकर द्वारा देश को दी गई शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करतीं तो बीजेपी उन्हें मिटा देने की हद तक तेजी से बढ़ रही है.'
दिलचस्प तो यह है कि कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव से पहले देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि कांग्रेस भरोसे लायक दल नहीं है. और अब वही देवेगौड़ा विपक्ष के सभी दलों को साथ आने की बात कर रहे हैं.