नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है. इससे एक दिन पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाघ जनगणना की रिपोर्ट जारी की. जिसमें कहा गया कि भारत आज बाघ श्रेणी (tiger range) के देशों के साथ मिलकर बाघों के संरक्षण में विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 50 टाइगर रिजर्व हैं और उनमें से किसी की भी गुणवत्ता खराब नहीं है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक भूमि का सिर्फ 2.5 फीसदी, चार फीसदी वर्षा और विश्व की आबादी का 16 फीसदी होने के बावजूद, भारत वैश्विक जैव विविधता के मामले में अग्रणी है. दुनिया की 70 फीसदी बाघ की आबादी भारत में है.
गौरतलब है कि बाघों की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 526 बाघ हैं. इसके बाद कर्नाटक में 524 बाघ और उत्तराखंड में 442 बाघ हैं.