श्रीनगर :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले में कई स्थानों पर नए सिरे से छापेमारी की. जानकारी के अनुसार एनआईए ने ग्रेटर कश्मीर कार्यालय और मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के घर पर छापेमारी की है.
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने आज सुबह शहर के कई स्थानों पर छापे मारे है.
सूत्रों ने बताया कि प्रताप पार्क में ग्रेटर कश्मीर कार्यालय, सोनवार में मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के घर, नेहरू पार्क के पास मोहम्मद अमीन डंगोला से संबंधित हाउसबोट और नवा कदल में गैर सरकारी संगठनके कार्यालय में जाकर एनआईए ने छापेमारी की.
एनआईए ने हैदरपोरा में एक गुलाम कादर मलिक के पुत्र मोहम्मद शाबान मलिक के हैदरपोरा स्थित एक भवन में छापा मारा. इस भवन का उपयोग एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स फॉर डिसएपियरड पर्सन्स (एपीडीपी) द्वारा किराए पर लिया गया था.
वहीं एजेंसी ने डल झील में गैर सरकारी संगठन एथ्राउट और एचबीटी हाउसबोट के कार्यालयों पर छापा मारा. सूत्रों के अनुसार आज डल झील में हिल्टन हाउस बोट सहित कई स्थानों पर छापे मारे गए. हाउस बोट मुहम्मद अमीन डांगोला की है. छापे मार की प्रकृया अभी भी जारी है.