दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी - कई स्थानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कई स्थानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने आज सुबह शहर के चार स्थानों पर छापेमारी की है.

National Investigation Agency
राष्ट्रीय जांच एजेंसी

By

Published : Oct 28, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 5:41 PM IST

श्रीनगर :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले में कई स्थानों पर नए सिरे से छापेमारी की. जानकारी के अनुसार एनआईए ने ग्रेटर कश्मीर कार्यालय और मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के घर पर छापेमारी की है.

एनआईए की छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने आज सुबह शहर के कई स्थानों पर छापे मारे है.

सूत्रों ने बताया कि प्रताप पार्क में ग्रेटर कश्मीर कार्यालय, सोनवार में मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के घर, नेहरू पार्क के पास मोहम्मद अमीन डंगोला से संबंधित हाउसबोट और नवा कदल में गैर सरकारी संगठनके कार्यालय में जाकर एनआईए ने छापेमारी की.

डल झील में एचबीटी हाउसबोट के कार्यालयों में छापा

एनआईए ने हैदरपोरा में एक गुलाम कादर मलिक के पुत्र मोहम्मद शाबान मलिक के हैदरपोरा स्थित एक भवन में छापा मारा. इस भवन का उपयोग एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स फॉर डिसएपियरड पर्सन्स (एपीडीपी) द्वारा किराए पर लिया गया था.

श्रीनगर के कई स्थानों पर एनआईए का छापा

वहीं एजेंसी ने डल झील में गैर सरकारी संगठन एथ्राउट और एचबीटी हाउसबोट के कार्यालयों पर छापा मारा. सूत्रों के अनुसार आज डल झील में हिल्टन हाउस बोट सहित कई स्थानों पर छापे मारे गए. हाउस बोट मुहम्मद अमीन डांगोला की है. छापे मार की प्रकृया अभी भी जारी है.

एनआईए का छापा

पढ़ें :-झंडे का अनादर कर रहीं महबूबा, अनुच्छेद 370 नहीं होगा बहाल : प्रसाद

एनआईए ने कर्रवाई के दौरान कई भ्रामक दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने छापेमार कार्रवाई करने पर एनआईए को बीजेपी की पालतू एजेंसी बताया.

एनआईए ने मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज और श्रीनगर में ग्रेटर कश्मीर कार्यालय पर छापेमारी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भारत सरकार की बर्बरता का एक और उदाहरण है. अफसोस की बात यह है कि एनआईए उन लोगों को धमकाने और डराने के लिए भाजपा की पालतू एजेंसी बन गई है जो उनसे सहमत नहीं होते हैं.

हालांकि छापे मारे जाने की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details