नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान में सरकार के सहयोग से बड़े पैमाने पर आतंकवाद का उद्योग फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ही पाक सरकार को एक सामान्य पड़ोसी की तरह व्यवहार करने से रोकता है.
लंदन के पास बकिंघमशायर में 'यूके इंडिया-वीक' के हिस्से के तौर पर आयोजित 'लीडर्स सम्मिट' को नई दिल्ली से वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह बात कही. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून आधारित व्यवस्था में खलल डालने वाले देशों की आलोचना करने के लिए ब्रिटेन जैसे मुल्कों से और सक्रिय होने का आह्वान किया क्योंकि पाकिस्तान आज जो कर रहा है उससे ब्रिटेन समेत शेष विश्व खासा प्रभावित होता है.
उन्होंने कहा, 'इस तरह से देश के सहयोग से बड़े पैमान पर आतंकवाद का फलता-फूलता उद्योग है क्योंकि वह देश सोचता है कि यह पड़ोसी के खिलाफ एक जरूरी तरीका है... यह भारत को कतई स्वीकार्य नहीं है और ज्यादा से ज्यादा देश इस विचार से सहमति जता रहे हैं.'
जयशंकर ने कहा, 'मेरे ख्याल से आज बड़ी समस्या यह है कि क्या पाकिस्तान एक सामान्य देश और एक सामान्य पड़ोसी के रूप में व्यवहार करने के लिए तैयार है. मैं नहीं समझता कि आज दुनिया में कहीं भी आपको ऐसा देश मिलेगा जिसने आतंकवादी कृत्य का उद्योग तैयार किया है.'
विदेश मंत्री ने कहा कि गैर-भेदभावपूर्ण व्यापार के लिए पाकिस्तान को सबसे तरजीह राष्ट्र का दर्जा दिया लेकिन पाकिस्तान ऐसा करने में विफल रहा.