दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : सीएम रेड्डी और गडकरी करेंगे 26 परियोजनाओं का शिलान्यास - 26 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 16 अक्टूबर को 8,038 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 7,584 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

26 projects in andhra pradesh
जगन मोहन रेड्डी और नितिन गडकरी

By

Published : Oct 4, 2020, 7:19 AM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 8,038 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वे 16 अक्टूबर को एक ही दिन 7,584 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

अधिकारियों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
जिन परियोजनाओं का भूमि पूजन किया जाना है, उनमें से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से चार परियोजनाएं शामिल हैं, जो 5,150 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत पर 107 किलोमीटर तक फैली है.

771 किमी तक फैली हैं 12 परियोजनाएं
इसके अलावा 2,435 रुपये की लागत से 771 किमी तक फैली 12 परियोजनाओं के लिए भी नींव के पत्थर रखे जाएंगे. 6,115 करोड़ की लागत से 348 किलोमीटर तक फैले चार एनएचएआई प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित होने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2020 के अंत तक होगी पहले जैसी

छह परियोजनाओं का भी उद्घाटन
इस दौरान 15,592 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत पर 1,411 किलोमीटर तक फैली छह परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details