दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के नेताओं को 18 महीने से ज्यादा हिरासत में नहीं रखा जाएगा:जितेंद्र सिंह - central minister jitendra singh

केंद्रीय मंत्री जितेद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई भी नेता 'हाउस अरेस्ट' नहीं है बल्कि वे हमारे 'हाउस गेस्ट' है. उन्हें उनकी पंसद की हॉलीवुड सिनेमा की सीडी और भोजन दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री जितेद्र सिंह

By

Published : Sep 23, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:05 PM IST

जम्मूः केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने 22 सितबंर को कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया है. उस दौरान हिरासत में लिए गए कश्मीरी नेताओं को 18 महीने से ज्यादा हिरासत बनाकर नहीं रखा जाएगा.

सिंह ने एक रैली में कहा, 'नेताओं को वीआईपी बंगलों में रखा गया है. हम उन्हें हॉलीवुड सिनेमा की सीडी दे रहे हैं. जिम की सुविधा भी दे रहे हैं. वे लोग नजरबंद नहीं किए गए हैं. वे लोग हाउस गेस्ट हैं.

जम्मू में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं को 18 महीने से ज्यादा वक्त के लिए हिरासत में नहीं रखा जाएगा.

बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को निरस्त किए जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों... लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांटे जाने के बाद कई नेताओं, अलगाववादियों, कार्यकर्ताओं और वकीलों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

पढ़ेंःकश्मीर के मुस्लिम अनुच्छेद 370 निरस्तीकरण के खिलाफ दुष्प्रचार से भ्रमित न हों : केंद्रीय मंत्री

केन्द्रीय मंत्री सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का है तथा केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर की सीमा को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'संसद इस संबंध में 1999 में प्रस्ताव पारित कर चुकी है'.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details