श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर सेल ने कई ऐसे लोगों की पहचान की है, जो सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में कानून से संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर से एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत नजीर अहमद शल्ला का बेटा ताहिर नजीर शल्ला सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी अभियान चला रहा था. उन्होंने कहा कि आरोपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 'देशद्रोही' और 'भड़काऊ' पोस्ट शेयर कर रहा था.
साइबर सेल ने आरोपी को सोपोर पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.