दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईटीबीपी की बस खाई में गिरने से बची, बाल-बाल बचे 30 जवान

उत्तराखंड के मसूरी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की बस अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि ड्राइवर ने बस को अपनी सूझ-बूझ से बचा लिया. इस बस में आईटीबीपी के 30 जवान सवार थे.

बस खाई में गिरने से बची
बस खाई में गिरने से बची

By

Published : Oct 9, 2020, 3:16 PM IST

देहरादून :उत्तराखंड के मसूरी में कैम्पटी रोड पर जेडब्ल्यू मैरियट होटल के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की बस अनियंत्रित हो गई. अच्छी बात यह रही कि बस खाई में जाने से बच गई. बस में सवार करीब 30 जवानों की जान बाल-बाल बची है. स्थानीय लोग, पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने बस को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर निकाला.

खाई में गिरने से बची बस.

बताया जा रहा है कि बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई, जिससे बस का आधा हिस्सा सड़क के बाहर चला गया. ड्राइवर की सूझ-बूझ से बस को वहीं पर किसी तरह रोका गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की मसूरी यूनिट को कॉल किया.

पढ़ें:भीमा कोरेगांव केस : एनआईए ने फादर स्टेन को हिरासत में लिया

यूनिट से आईटीबीपी के कई जवान मौके पर पहुंचे और रस्सियों व अन्य माध्यम से बस को खाई में जाने से रोका गया. बड़ी मुश्किल से बस में सवार जवानों को एक-एक कर बाहर निकाला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details