नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन सीमा तनाव के बीच हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.
सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल और भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की कई कंपनियों को भेजा गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने उत्तराखंड और सिक्किम में त्रिकोणीय जंक्शन क्षेत्रों में संभावित परेशानी पर इनपुट साझा किए हैं.
सिक्किम त्रिकोणीय जंक्शन क्षेत्र जहां भारत, चीन और तिब्बत के आतंकवादी मिलते हैं, एक महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है. चीन से सटी सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की गश्त बढ़ा दी गई है. उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और सिक्किम सीमाओं की रक्षा करने वाले बलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.