दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमात पर भड़के नकवी, कहा- तालिबानी जुर्म को माफ नहीं किया जाएगा - जमात मरकज

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन के तबलीगी जमात मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे तालिबानी जुर्म बताया है.

नकवी
नकवी

By

Published : Apr 1, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जमात पर अपनी नाराजगी जताई है.

नकवी ने कहा है कि तबलीगी जमात ने इतने लोगों को एक साथ इकट्ठा करके तालिबानी गुनाह किया है. उनका यह पाप माफी के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात ने कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है. ऐसे लोगों और संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जो सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हैं.

निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद यहां आने वाले हजारों लोगों की तलाश और उन्हें आइसोलेट करने की मुहिम शुरू हो चुकी है. अब तक इस मामले में कई लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जा चुका है. दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए धार्मिक सम्मेलन आयोजित किए जाने पर आयोजनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मरकज को सील कर दिया गया है. पुलिस ने वीडियो जारी कर बताया है कि उन्होंने 23 मार्च को कार्यक्रम नहीं करने की सलाह मरकज के वरिष्ठ लोगों को दी थी.

इस वर्ष मरकज में शामिल होने के लिए 2000 से अधिक विदेशी पहुंचे थे. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गीस्तान के लोग शामिल हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details