दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम पक्षकार अंसारी का बड़ा बयान, खिलाफ में नहीं करेंगे अपील

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आ चुका है. इसके मुताबिक विवादास्पद जमीन ट्रस्ट को दिया गया है. इस पर हिंदू पक्ष मंदिर का निर्माण कर सकते हैं. मुस्लिम पक्षों के लिए अलग से जमीन की व्यवस्था करने को कहा गया है. इस ऐतिहासिक फैसले पर बाबरी मस्जिद मामले के प्रमुख पक्षकार इकबाल अंसारी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ अपील नहीं करेंगे.

इकबाल अंसारी और महंत नृत्य गोपाल दास

By

Published : Nov 9, 2019, 1:06 PM IST

अयोध्या:अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद बाबरी मस्जिद के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपना बयान दिया है. उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है. अंसारी ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे. उन्होंने कहा किमैं इस बात से खुश हूं कि आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करता हूं.

जानकारी देते हुए इकबाल अंसारी

पढ़ें :अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

दूसरी ओर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला रामलला के पक्ष में है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महंत नृत्य गोपाल दास

मुस्लिम पक्षों को पांच एकड़ जमीन देने की बात पर गोपाल दास ने कहा कि उस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details