मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत मामले में पिछले डेढ़ महीने से मुंबई में पूछताछ की जा रही थी. मामले में लगभग 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए. सुशांत के बांद्रा स्थित घर में जाकर सीबीआई की टीम बार-बार जाकर जांच कर रही थी, बावजूद इसके सीबीआई के हाथों कोई पुख्ता सबूत नहीं लग पाए. एम्स के डॉक्टरों ने सीबीआई की टीम को सुशांत की रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद सीबीआई अब सुशांत के घरवालों से पूछताछ कर सकती है.
सीबीआई को सौंपी गई दो रिपोर्ट्स
बता दें कि सीबीआई की टीम मुंबई पहुंची, जो दिल्ली चली गई है. सुशांत की विसेरा फॉरेंसिक रिपोर्ट और साइकोलॉजिकल अटॉप्सी रिपोर्ट एम्स के डॉक्टर्स को दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब सीबीआई की टीम को दी गई है.
इसके बाद सीबीआई की तरफ से तफ्तीश की जा रही है. एम्स के डॉक्टर्स की रिपोर्ट का मुआयना किया जा रहा है.