दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वीडन में हुआ प्यार, तमिलनाडु में आकर की शादी

तमिलनाडु के धराणी स्वीडन में टेस्ट इंजीनियर के रूप में काम करते हैं. उनकी मरीना सुसान के साथ दोस्ती स्वीडन में हो गई, जो स्वीडन के स्टॉकहोम शहर से है. दोनों युगल अपने रिश्ते को अगले स्तर तक ले गए और बाद में एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय किया. दोनों जोड़े ने हिंदू और ईसाई परंपराओं के अनुसार शादी की.

inter-racial love story of tamil man and sweden girl
तमिलनाडु में आकर की शादी

By

Published : Feb 7, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:27 PM IST

नमक्कल: तमिलनाडु के नामक्कल जिले में एक व्यक्ति ने स्वीडन की महिला के साथ शादी रचाया. दोनों जोड़े ने हिंदू और ईसाई परंपराओं के अनुसार शादी की.

तमिलनाडु में आकर की शादी

शन्मुगवेल और थमिझारसी के पुत्र धराणी स्वीडन में टेस्ट इंजीनियर के रूप में काम करते हैं. उनकी मरीना सुसान के साथ स्वीडन में दोस्ती हो गई, जो स्वीडन के स्टॉकहोम शहर से है. दोनों युगल अपने रिश्ते को अगले स्तर तक ले गए और बाद में एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय किया.

तमिलनाडु में आकर की शादी

इसे भी पढ़ें- हरियाणा : गोदिकां गांव ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब विदेश में मिली प्रसिद्धि

हालांकि थोड़े मान-मनौव्वल के बाद दोनों के माता-पिता उनकी शादी के लिए मान गए. दूल्हा और दुल्हन के दोनों धर्मों के अनुसार शादी करने के लिए दोनों पक्षों की ओर से निर्णय लिया गया था. धारणा-मरीना सुसान ने रिंग और माला का आदान-प्रदान करके शादी की. दोनों स्वीडन परंपरा के अनुसार एक दूसरे को चूमा. दुल्हन को सिल्क की साड़ी और धोती पहनाई गई.

तमिलनाडु में आकर की शादी
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details