दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान ने कभी पकड़ा ही नहीं, खुफिया एजेंसियों का दावा

आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान द्वारा रिहा किए जाने पर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तान ने मसूद अजहर को कभी पकड़ा ही नहीं था. फिलहाल अजहर को बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह में देखा गया है जहां वो आतंकी हमलों की रणनीति बनाता आ रहा है.

मसूद अजहर ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 9, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:16 AM IST

नई दिल्ली : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को रिहा कर दिया गया है. इस मामले पर भारत की खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तान ने मसूद अजहर को कभी पकड़ा ही नहीं था.

सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद यह खबरें सामने आईं थी कि पाकिस्तान ने उसे अंतरराष्ट्रीय दबाव को देखते हुए जेल में डाल दिया है, जो की बिल्कुल गलत है.

सूत्रों के अनुसार मसूद अजहर की आखिरी लोकेशन बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह में देखी गई थी जहां अजहर अपना ठिकाना बनाकर रहता है और यहीं से आतंकी हमलों की रणनीतियों को तैयार करता है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

फिलहाल आतंकी सरगना मसूद अजहर की तबियत पहले के मुकाबले अब ज्यादा बेहतर है लेकिन वह पहले की तरह सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बच रहा है और धार्मिक या भड़काऊ भाषण भी नहीं दे रहा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने एक नए आतंकी विरोधी कानून के तहत मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैय्यबा के संस्थापक हाफिज सईद, मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकी-उर-रहमान लखवी और भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी घोषित किया था.

पढ़ें-मध्यप्रदेश: घुसपैठ की फिराक में आतंकी, IB ने अलर्ट जारी कर सील की गुजरात सीमा

मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद नहीं पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी. पठानकोट एयरबेस और 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले का भी मास्टरमाइंड मसूद अजहर ही है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details