दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश: घुसपैठ की फिराक में आतंकी, IB ने अलर्ट जारी कर सील की गुजरात सीमा

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने मध्यप्रदेश में आतंकी घटना होने की आशंका पर अलर्ट जारी किया है. आईबी ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है. इसके साथ ही राज्य के हर जिले के एसपी को भी सर्तक रहने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

संदिग्ध का स्केच

By

Published : Aug 19, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:11 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में एयर बेस पर आतंकी हमले के अलर्ट के बाद अब आईबी ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है. आईबी को इनपुट मिले हैं कि मध्यप्रदेश में आतंकी घुसने की फिराक में हैं. इसके चलते प्रदेश से लगी गुजरात की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

आपको बता दें, गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमा पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें:महाराष्ट्र : बस-कंटेनर की भिड़ंत में 15 लोगों की मौत, 35 घायल

इसके तहत गुजरात और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खंगेला चेक पोस्ट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस यहां बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. इसके अलावा झाबुआ जिले में जहां-जहां गुजरात की सीमाएं लगती हैं, वहां भी पुलिस का सख्त पहरा है.

मध्यप्रदेश पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है. इसके बाद से ही प्रदेश भर में अलर्ट जारी है. पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details