दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक निर्मित गोलियों की बरामदगी मामले में शुरू हुई जांच - Pakistan made bullets

मिलिट्री इंटेलिजेंस, रॉ और एनआईए ने कोल्लम के कुलथुपुझा से 14 पाकिस्तान निर्मित गोलियों की बरामदगी के मामले में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.

etvbharat
बरामद की गई गोलियां

By

Published : Feb 23, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:01 AM IST

कोल्लम : मिलिट्री इंटेलिजेंस, रॉ और एनआईए ने कोल्लम के कुलथुपुझा से 14 पाकिस्तान निर्मित गोलियों की बरामदगी के मामले में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.

मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम कुलथुझा पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक गोलियों को कोल्लम से छपने वाली एक मलयालम समाचार पत्र में लपेट कर प्लास्टिक की थैली में पैक कर के रखा गया था.

वहीं राज्य के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा कि एक आंतकवाद निरोधक दस्ता भी घटना की जांच कर रहा है.

पुलिस के मुताबिक इन गोलियों का इस्तेमाल लंबी दूरी के आग्नेयास्त्रों में किया जाता है. बरामद की गई गोली का 1981-82 निर्मित होने की संभावना है.

आपको बता दें कि यह गोलियां शनिवार को दो अपराह्न करीब 3.30 बजे कुलाथुपुझा में मिलीं थीं. कुलाथुपुझा तमिलनाडू के जंगल से सीमा बनाती है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details