दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन समुद्र सेतु : मालदीव से भारतीयों को लेकर निकला आईएनएस मगर - आईएनएस जलश्व

कोरोना वायरस महामारी के बीच आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया. आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं. इससे पहले आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.

INS Magar
माले से निकला आईएनएस मगर

By

Published : May 11, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया.

इससे पहले, नौसेना के ऑपरेशन 'समुद्र सेतु' अभियान के तहत आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.

माले से निकला आईएनएस मगर

नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं, जिनमें दो गभर्वती महिलाओं समेत कुल 24 महिलाएं और दो बच्चे हैं.

माले से निकला आईएनएस मगर

बयान में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिये इन नागरिकों को दो समूहों में बांटा गया है.

पढ़ें-वंदे भारत मिशन : ब्रिटेन से 300 और अमेरिका से 225 भारतीय लौटे स्वदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details