दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : खुले बोरवेल में गिरा मासूम, बचाव कार्य जारी - Sirohi

राजस्थान के सिरोही जिले में चार वर्षीय मासूम बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चा खेलते वक्त बोरवेल के पास गया और किसी के ध्यान में न रहने के कारण गिर गया. हालांकि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जेसीबी बुलाकर बोरवेल के पास में खुदाई कार्य जारी है. जानें विस्तार से...

etv bharat
मासूम गिरा खुले बोरवेल में

By

Published : Dec 5, 2019, 7:36 PM IST

जयपुर : राजस्थान के सिरोही जिले में चार वर्षीय मासूम बच्चा एक खुले बोरवेल में खेलते-खेलते गिर गया. प्रशासन द्वारा मौके पर राहत दल की मदद से बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास जारी है.

दरअसल बच्चे के बोरवेल मे गिरने की आवाज आने पर परिवार मौके पर पहुंचा और वे चिल्लाने लगे, जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को दी.

खुले बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने का प्रयास जारी.

इसके पहले स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी विधायक संयम लोढा को दी. चूंकि संयम लोढा निजी कार्य से कोटा गए थे. उन्होने भी पुलिस एवं प्रशासन को तत्पर किया.

पुलिस द्वारा मौके पर जेसीबी को बुलाया गया और बोरवेल के पास में ही खुदाई कार्य जारी है. पुलिस द्वारा मौके पर लोगो को बोरवेल से दूर रखा जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- करनाल में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची, हार गई जिंदगी की जंग

बताया जा रहा है कि बच्चा 15 फीट तक की गहराई मे अटका हुआ है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा ऑक्सीजन एवं पानी की लगातार सप्लाई की जा रही है.

आपदा राहत प्रबधंन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. प्रशासन द्वारा बच्चे को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर राहत कार्य किया जा रहा है. बोरवेल में गिरे बच्चे से उसके माता-पिता ने बात की है. बच्चा सुरक्षित है. राहत-कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details