नई दिल्ली : भारतीय नौसैनिक जहाज (आईएनएस) ऐरावत कोरोना वायरस के चलते मालदीव में फंसे 198 भारतीयों को लेकर रविवार को माले से तमिलनाडु के तूतीकोरीन के लिए रवना हो गया. नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
भारतीय नौसेना ने विदेश में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन 'समुद्र सेतू' चला रखा है, जिसके दूसरे चरण के तहत इन लोगों को लाया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा, 'आईएनएस ऐरावत रविवार को मालदीव के माले बंदरगाह से 198 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु के तूतकोरीन के लिए रवाना हो गया है.'