कोलकाता: आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में भारतीय और रूसी नौसेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास किया गया. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच परस्पर समझ बढ़ाने और सर्वश्रेष्ठ अभ्यास करने के बारे में है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभ्यास से दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास और सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच लंबे समय तक दोस्ती के बंधन को मजबूत करेगा.
मधवाल ने कहा कि इस अभ्यास में जमीनी और एंटी-एयरक्राफ्ट डील, गोलीबारी अभ्यास, हेलीकॉप्टर ऑपरेशन और सीमैनशिप इवोल्यूशन शामिल हैं.