दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत और रूस ने बंगाल की खाड़ी में किया नौसेनाओं का अभ्यास

पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच भारतीय नौसेना सैन्य अभ्यास किया. देश की नौसेना इंद्र नेवी एक्सरसाइज 2020 (INDRA NAVY-2020) के अंतर्गत रूस की नौसेना के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है. यह अभ्यास बंगाल की खाड़ी में किया जा रहा है.

Indian Navy and Russian Navy ships-
भारत, रूस की नौसनाओं ने बंगाल की खाड़ी में अभ्यास किया

By

Published : Sep 4, 2020, 9:33 PM IST

कोलकाता: आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में भारतीय और रूसी नौसेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास किया गया. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच परस्पर समझ बढ़ाने और सर्वश्रेष्ठ अभ्यास करने के बारे में है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस अभ्यास से दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास और सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच लंबे समय तक दोस्ती के बंधन को मजबूत करेगा.

मधवाल ने कहा कि इस अभ्यास में जमीनी और एंटी-एयरक्राफ्ट डील, गोलीबारी अभ्यास, हेलीकॉप्टर ऑपरेशन और सीमैनशिप इवोल्यूशन शामिल हैं.

इस अभ्यास को इंद्र नेवी के रूप में जाना जाता है जो इसके 11वें संस्करण में है. यह भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच द्विवार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है.

यह भी पढ़ें- BRICS देशों की बैठक आज, आमने सामने होंगे भारत-चीन के विदेश मंत्री

कमांडर मधवाल ने कहा कि 2003 में शुरू किया गया अभ्यास दोनों नौसेनाओं के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक संबंधों का प्रतीक है.

पिछले संस्करण का अभ्यास दिसंबर 2018 में विशाखापट्टनम में किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details