श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले में मुर्रन गांव में व्यापक घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मुर्रन गांव में 55 आरआर, 183 बीएन सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) और एसओजी सहित सरकारी बलों की संयुक्त टीम ने यह तलाशी अभियान चलाया है.
इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा में हाल ही में भर्ती हुए आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला शोपियां के दक्षिण कश्मीर के खोजपोरा इलाके में कॉर्डन और तलाशी अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने जाकिर अहमद खान को गिरफ्तार किया.
खान उस गांव का निवासी है, जहां वह पकड़ा गया था. दो सप्ताह पहले वह आतंकवादियों में शामिल हो गया था.
उन्होंने बताया कि उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल और अन्य हथियार समेत हथियार बरामद किए गए हैं.