नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया है. यह एक प्रमोशन वीडियो है. इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की थी. और किस तरह से आतंकियों के कैंप तबाह हुए.
भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक का यह एक प्रमोशनल वीडियो है. इसका मकसद लोगों को इस हमले के बारे में विस्तार से बताना है.
उनके अनुसार लोगों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किस तरह से भारतीय सैनिकों ने अपनी जान दांव पर लगाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
आपको बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद ने एक नापाक हरकत को अंजाम दिया था. इस घटना में 40 भारतीय जवानों की जान चली गई. उसके बाद पूरे देश में गुस्सा था.
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकियों के कैंप पर रात में हमला किया. एक अनुमान के मुताबिक इसमें करीब 300 आतंकी मारे गए थे. यहां पर जैश के आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे.
भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि वायु सेना ने पिछले एक साल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इनमें से एक एयर स्ट्राइक भी है.