दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चाबहार बंदरगाह : अगली बैठक में अफगानिस्तान को आमंत्रित करेगा भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि चाबहार बंदरगाह का संयुक्त रूप से इस्तेमाल के लिए भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच होने वाली अगली बैठक में अफगानिस्तान को भी आमंत्रित किया जाएगा.

चाबहार बंदरगाह को लेकर होने वाली अगली बैठक में भारत अफगानिस्तान को करेगा आमंत्रित
चाबहार बंदरगाह को लेकर होने वाली अगली बैठक में भारत अफगानिस्तान को करेगा आमंत्रित

By

Published : Dec 25, 2020, 9:57 AM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने बताया कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह का संयुक्त रूप से इस्तेमाल के लिए भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच होने वाली अगली बैठक में अफगानिस्तान को भी आमंत्रित किया जाएगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारत की मेजबानी में होने वाली इस बैठक की तारीखें तय की जा रही हैं.

ईरान के ऊर्जा समृद्ध दक्षिणी तट के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित चाबहार बंदरगाह को संपर्क के लिहाज से मध्य एशिया का प्रमुख बिन्दु माना जा रहा है.

पढ़ें :भारत की मध्य एशिया से कनेक्टिविटी के लिए अहम है चाबहार बंदरगाह

भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच पहली त्रिपक्षीय वार्ता 14 दिसंबर को आयोजित हुई और इस दौरान तीनों देशों ने व्यापार बढ़ाने के लिए इस बंदरगाह का संयुक्त तौर पर इस्तेमाल करने की संभावनाओं पर चर्चा की.

श्रीवास्तव ने कहा, 'अफगानिस्तान बड़ा पक्ष है और उसे बैठक के लिए बुलाया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details