दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के सामने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाए सरकार - भारत उठाए अवैध विदेशियों का मुद्दा

31 अगस्त को अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर सूची प्रकाशित होने जा रही है. सूची प्रकाशित होने से पहले वरिष्ठ पत्रकार सी के नायक ने कहा है कि सरकार को बंगलादेश के सामने अवैध रूप से रह प्रवासियों का मुद्दा उठाना चाहिए.

असदुज्जमान खान से शाह की मुलाकात

By

Published : Aug 27, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:59 AM IST

नई दिल्ली: असम में अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के प्रकाशन से पहले वरिष्ठ पत्रकार सी के नायक ने कहा है कि भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार के सामने अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम एक टाइम बम पर बैठे हैं. पहले से ही 41 लाख से अधिक लोगों के नाम एनआरसी से बाहर रखे गए हैं, इससे बड़ा मानवीय संकट और क्या हो सकता है. उन 41 लाख लोगों का क्या होगा?

सी के नायक से बातचीत

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में नई दिल्ली में अपने बांग्लादेश के नेता असदुज्जमान खान के समकक्ष अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया था.

नायक ने कहा कि ये 41 लाख लोग या तो बंगाली जाति के हैं. जो हिंदू या मुसलमान हैं या बांग्लादेश से आए हैं. यह ही समय है कि सरकार बांग्लादेश के साथ इस मुद्दे को उठाए.

पढ़ें- केरल के एम महेश कुमार को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

नाइक ने आने वाले दिनों में उत्पन्न होने वाले सुरक्षा मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी जेल में बंद हैं.

उन अवैध विदेशियों की मदद से आईएसआई इलाके में अशांति पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं. बांग्लादेश की सीमा पर फिलहाल उपस्थिति कम है लेकिन वे अभी भी गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के अवलोकन के तहत अंतिम एनआरसी सूची 31 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details