दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के नये संस्करण में भारत के 80 कारनामे शामिल

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के नये संस्करण में भारत के कुल 80 कारनामें शामिल हैं. बता दें कि इसमें एक किशोरी के सबसे लंबे बाल, सबसे बौनी जीवित महिला और कागज के कप का सबसे बड़ा कलेक्शन आदि शामिल हैं. पढ़ें पूरा विवरण.....

गिनीज बुक में भारत के 80 कारनामे

By

Published : Oct 31, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली : गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के नये संस्करण में भारत के कुल 80 कारनामें शामिल हैं, जिनमें एक किशोरी के सबसे लंबे बाल, सबसे बौनी जीवित महिला और कागज के कप का सबसे बड़ा कलेक्शन आदि शामिल हैं. इस पुस्तक के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा की.

गिनीज विश्व रिकार्ड 2020 पुस्तक में हजारों नये रिकार्ड शामिल किये गये हैं, जिनसे सभी आयु वर्ग के पाठकों का ज्ञानवर्द्धन एवं मनोरंजन होगा.

इस रिकार्ड बुक में भारत की 16 साल की निलांशी पटेल का नाम शामिल है, जिसके बालों की लंबाई पांच फुट सात इंच है. दूसरी ओर नागपुर की ज्योति अमागे की लंबाई 24.7 इंच है और उनके नाम सबसे छोटी (बौनी) महिला होने का रिकार्ड दर्ज है.

पढ़ें :सोने का सबसे बड़ा बाथ टब, गिनीज बुक में हुआ दर्ज

पुणे शहर के श्रीधर चिल्लल के बायें हाथ में सबसे लंबा नाखून है, जिसकी लंबाई 909.6 (358.1 इंच) सेंटीमीटर है.

तमिलनाडु के.वी. शंकरनारायणन ने इस पुस्तक में अपना नाम कागज के कप के सबसे बड़े संग्रह के लिए दर्ज कराया है और उनके पास कुल 736 प्रकार के कप हैं.

पुस्तक में कुछ उपलब्धियां ऐसी भी हैं, जो निश्चित रूप से गर्व करने लायक नहीं है.

इनमें विश्व के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में कानपुर शहर का नाम दर्ज है, जहां साल 2016 के लिए औसत पीएम 2.5 का स्तर 173 माइक्रोग्राम प्रति एम 3 था, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से 17 गुना से भी अधिक है.

यह पुस्तक गुरुवार को ही बाजार में आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details