दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Jul 23, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. इंडिया आइडियाज समिट : पीएम मोदी बोले- भारत अवसरों का देश, निवेश के कई विकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित किया. यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर है.

2. सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, पुनिया बोले- राजस्थान सरकार अल्पमत में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख लिखकर राजस्थान के हॉर्स ट्रेडिंग के कुत्सित प्रयासों की तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिए कहा है. वहीं अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी जनता के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें प्रदेश की गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

3. मजदूरों को घर के पास तकनीकी रूप से मिल सकते हैं काम : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों को उनके घर के आसपास ही नौकरी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि नियोक्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से कुशल श्रम बल हासिल कर सकते हैं.

4. बिहार : एनएमसीएच प्रशासन की लापरवाही, पर्ची के इंतजार में मरीज की मौत

बिहार के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल एनएमसीएच से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक मरीज ने इलाज के अभाव के चलते दम तोड़ दिया. मामले में पर्ची के लिए घंटों इंतजार करने की बात सामने आ रही है.

5. कर्नाटक : कोरोना संक्रमित के रिश्तेदारों ने एंबुलेंस में लगाई आग

कर्नाटक के बेलगाम शहर में कोरोना संक्रमित की अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद उसके रिश्तेदारों ने अस्पताल के बाहर के खड़ी एम्बुलेंस में आग लगा दी.

6. जी 20 में रविशंकर ने चीन का नाम लिए बिना उठाया सुरक्षा का मुद्दा, पोम्पियो ने भारत की प्रसंशा की

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुनियाभर के डिजिटल मंचों को नागरिकों की सूचनाओं की गोपनीयता व सुरक्षा को लेकर संप्रभु राष्ट्रों की चिंताओं के प्रति जिम्मेदार, जवाबदेह तथा संवेदनशील होना चाहिये. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो कहा कि पूर्वी लद्दाख में हाल में भारत के खिलाफ चीन की सेना द्वारा शुरू किया गया संघर्ष चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 'अस्वीकार्य व्यवहार' का नवीनतम उदाहरण है. साथ ही उन्होंने कहा कि टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने के भारत के निर्णय की प्रशंसा की और कहा कि ये भारत के लोगों के लिए 'सुरक्षा खतरा' हैं.

7. असम में बाढ़ से और बिगड़े हालात, 26 लाख से ज्यादा प्रभावित, 89 की मौत

असम में बुधवार को बाढ़ के हालात और बिगड़ गये जहां दो और लोगों की जान चली गयी तथा राज्य के 26 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 26 लाख से अधिक हो गयी.

8. भारत और अमेरिका में बड़े एजेंडे तय करने की क्षमता : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडिया आइडियाज सम्मेलन में भारत-अमेरिका संबंधों पर विस्तार से अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका में बड़े एजेंडे तय करने की क्षमता है.

9. राजा मानसिंह हत्याकांड : डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला न्यायालय कोर्ट ने बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के बहुचर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को सजा सुनाई. जिला न्यायालय कोर्ट ने डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है.

10. उत्तर प्रदेश : बकरीद को लेकर दिशा-निर्देश जारी, ड्रोन से होगी निगरानी

उत्तर प्रदेश पुलिस कोरोना संक्रमण के बीच बकरीद के त्योहार को लेकर सतर्क है. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. यूपी पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details