नई दिल्ली: भारत ने नेपाल की ओर सख्त कदम उठाया है. दरअसल, नेपाल ने बीते कुछ दिनों से भारतीय फल और सब्जी विक्रेताओं पर रोक लगा रखी है. इसके मद्देनजर सरकार ने नेपाल से इस समस्या पर नेपाल को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि नेपाल ने भारतीय फल और सब्जी विक्रेताओं को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. इस कारण भारतीय व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान भोगना पड़ रहा है.
इस संबंध में भारतीय दूतावास ने नेपाल विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा. इस पत्र में भारत ने दावा किया है, 'भारत का राष्ट्रीय पादप संरक्षण संगठन (NPPO), कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) नेपाल को ऐसी वस्तुओं के निर्यात के लिए फाइटोसैनेटिक प्रमाण-पत्र (phytosanitary certificates) जारी करता रहा है, जिसे नेपाल के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं.'