दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में 42 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़ - आईसीएमआर

90,802 मामलों के रिकॉर्ड स्पाइक के साथ भारत ने 42 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. आईसीएमआर के अनुसार, पांच सितंबर को 7,20,362 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

COVID 19
राज्यवार रिपोर्ट

By

Published : Sep 7, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का आंकड़ा 42 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 90,802 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. 8,82,542 एक्टिव केस हैं. 71,642 लोगों की मौत हो गई है.

भारत ने 42 लाख का आंकड़ा किया पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कुल मामले 42,04,614 हो गए हैं, 32,50,429 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जिसमें रविवार को 23,350 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. इस समय वायरस से अधिक संक्रमित लोगों की राज्य की संख्या नौ लाख से अधिक है.

पढ़ें: देशभर में 8.82 लाख से अधिक केस एक्टिव, पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक संक्रमित

राज्य के जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार 23,350 मरीजों के परीक्षण के बाद सकारात्मक स्थिति वाले महाराष्ट्र की कुल संख्या 9,07,212 तक पहुंच गई है. इसके साथ से ही राज्य ने कोरोनावायरस के कारण 7,826 रिकवरी और 328 मौतें भी दर्ज कीं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 'छह सितंबर तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,95,51,507 है, जिसमें 7,20,362 नमूने शामिल हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details