दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-आसियान ने समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई

भारत और आसियान ने समुद्री क्षेत्र में सहयोग और संपर्क बढ़ाने की बात कही है. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

आसियान मीट की तस्वीर. सौ. twitter

By

Published : Apr 13, 2019, 2:19 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और आसियान समुद्री क्षेत्र में सहयोग और संपर्क बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों ही पक्षों के बीच 21वें आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (एसओएम) 11 और 12 अप्रैल को हुई थी.

बैठक में दोनों पक्षों ने कूटनीतिक भागीदारी और भविष्य की दशा-दिशा की समीक्षा की.

पढ़ेंः महबूबा का अमित शाह पर हमला, 'देश की नींव को हिला रहे हैं'

विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक और समाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में भागीदारी में हुई प्रगति का मूल्यांकन किया गया.

दोनों ही पक्षों के अधिकारियों ने आसियान और भारत के आपसी हितों वाले क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.

आसियान-भारत 2018 के सम्मेलन में समुद्री सहयोग के लिए जो निर्णय लिए गए थे, उसको और भी गहन बनाने पर सहमति जताई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details