दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ISIS-JeM सहित सभी आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे भारत और अमेरिका - JeM

भारत और अमेरिका ने अल-कायदा, आईएसआईएस, लश्कर ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे सभी आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

india and america on terrorist groups
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 19, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका ने अल-कायदा, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद (जेआईएम), हक्कानी नेटवर्क सहित तहरीक-ए-तालिबान, डी-कंपनी और हिज्ब-उल मुजाहिदीन आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आह्वान किया है. भारत-अमेरिका के बीच वाशिंगटन में 2 + 2 वर्ता के बाद संयुक्त रूप से जारी एक बयान में यह संकल्प व्यक्त किया गया है.

संयुक्त बयान में मंत्रियों ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने और तत्काल कार्रवाई करने को कहा कि उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र का उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं हो. साथ ही यह भी कहा कि 26/11 मुंबई और पठानकोट सहित सीमा पार आतंकवादी हमलों के अपराधियों को गिरफ्तार करे और उनको सजा दे.

पढ़ें-सामान्य पड़ोसी की तरह रहे PAK, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करे बंद : विदेश मंत्रालय

भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान में भारत ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद नेता मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए अमेरिकी समर्थन की सराहना की. साथ ही अमेरिका ने भारत द्वारा आतंक विरोधी कानून का स्वागत किया.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details