नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए देश का भविष्य ही सबकुछ है, राजनैतिक भविष्य कुछ नहीं है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की जन आकांक्षाएं पूरी हों, यह हम सबका दायित्व है. उनके सपनों को नया पंख मिले, यह हमारी जिम्मेदारी है.
मोदी ने कहा, 'आर्टिकल 370 और 35 ए... हम न समस्याओं को टालते हैं, न समस्याओं को पालते हैं. न समस्याओं को पालने और न टालने का वक्त है.
जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह बीजेपी की सरकार बनने के 70 दिन के भीतर किया गया. संसद के दोनों सदनों ने 2 तिहाई बहुमत से इसको पारित कर दिया.
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए प्रहार किया कि अनुच्छेद 370 और 35ए इतना महत्वपूर्ण था, इतना अनिवार्य था, इसी से भाग्य बदलने वाला था तो से भारी बहुत की सरकारों ने क्यों अस्थाई बना रखा था. आगे आते और स्थाई बना देते, लेकिन आपमें इसकी हिम्मत नहीं थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जम्मू कश्मीर की जनता को अब बीच में कोई रूकावट नही आएगी. अब वह सीधे दिल्ली सरकार से पुछ सकते हैं. लेकिन राजनीति के गलियारों मे, चुनाव के तराजू से तौलने वाले कुछ लोग 370 के पक्ष में कुछ ना कुछ कहते रहते है. आज देश उनसे पुछ रहा है अगर अनुच्छेद 370 या 35A इतना ही जरुरी था तो 70 वर्षों से क्यों नहीं कुछ किया.'