कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने राज्य पुलिस की एक टुकड़ी से सलामी गारद के दौरान सलामी ली. इसके बाद पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने परेड की. मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए पदक भी प्रदान किये.
गौरतलब है, बनर्जी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित नहीं किया लेकिन उन्होंने बुधवार रात ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सभी देशवासियों और महिलाओं को सलाम करती हूं. लोकतंत्र हमारी सबसे कीमती चीज है. आइये आज हम भारत को नहीं बांटने की शपथ लेते हैं. हमें भारत को एकजुट करना चाहिए.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हमें अपनी राजनीतिक आजादी, आर्थिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी के लिए संघर्ष करना चाहिए और लोकतांत्रिक अधिकारों को संरक्षित करना चाहिए. जब ये नहीं मिलते, तब हमें इन अधिकारों के संरक्षण के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन करने चाहिए.'
बता दें, कोलकाता के रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और अभियानों पर आधारित रंगबिरंगी झांकियां पेश की गई थी.