नई दिल्ली : आयकर विभाग ने तमिलनाडु स्थित एक कम्पनी के कई ठिकानों पर की गयी छापेमारी में कथित रूप से 435 करोड़ रुपये की अघोषित सम्पत्ति बरामद की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) ने रविवार को यह जानकारी दी.
तमिलनाडु की कम्पनी पर आयकर का छापा, 435 करोड़ की अघोषित सम्पत्ति बरामद - आयकर विभाग
आयकर विभाग द्वारा तमिलनाडु के 20 शहरों में बीते 15 नवम्बर को छापेमारी की गयी. इस दौरान एक कम्पनी से 435 करोड़ रुपये की अघोषित सम्पत्ति बरामद की गयी.
जानकारी के मुताबिक छापों के दौरान 32.6 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी के साथ ही 10 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.
आयकर विभागनेये छापे बीते 15 नवम्बर को तमिलनाडु के 20 शहरों में मारे. ये सभी शहर टायर 3 के हैं. सीबीडीटी ने हालांकि यह नहीं बताया कि ये छापे कहां मारे गये.
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि कम्पनी कुछ खास मैटेरियल का विनिर्माण करती है, जिनकी आपूर्ति भारत और विदेशों में स्वास्थ्य क्षेत्र में की जाती है.'
हालांकि बयान में इस कम्पनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, सिर्फ इतना बताया गया कि कम्पनी कर चोरी में लिप्त थी.