दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में पहले अस्पताल का उद्घाटन, तीर्थयात्री निःशुल्क करा सकेंगे इलाज

हर साल हजारों तीर्थ यात्री केदारनाथ की यात्रा पर आते हैं. केदारनाथ में सालभर बहुत अधिक ठंड रहती है. साथ ही यहां ऑक्सीजन की कमी भी निरंतर बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां सीएम द्वारा चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया. जानें लोकार्पण के दौरान सीएम ने क्या कुछ कहा...

केदारनाथ में अस्पताल का उद्घाटन

By

Published : Sep 2, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:20 AM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड के केदारनाथ में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय की ओर से तीर्थयात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. ऐसे में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया.

गौरतलब है कि सोमवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारधाम पहुंचे.

केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय का लोकार्पण किया.

भाषण देते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत...

आपको बता दें कि इस चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी देहरादून द्वारा किया जा रहा है.

12 बेड की सुविधाओं वाला है यह अस्पताल
बता दें इस अस्पताल में 2 बेड की सुविधा दी गई है. साथ ही यहां पर दो डॉक्टर स्थायी रूप से केदारनाथ में ही रहेंगे.

कुल 25 कर्मचारी हैं मौजूद
इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टर व पैरामेडिकल सहित कुल 25 कर्मचारी मौजूद हैं.

पढ़ेंः दिल्ली में खुलेगा बदरी-केदार टिकट काउंटर, सस्ते दामों पर यहां मिलेगी BKTC की धर्मशाला

अलग-अलग हैं वार्ड
इस अस्पताल में सभी तरह की जांच की सुविधाएं मौजूद हैं. यहां एक्स-रे, वेन्टीलेटर, इन्टेन्सिव केयर यूनिट ( आईसीयू) व अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

केदारनाथ में खुला चिकित्सालय, देखें विडियो...

महिला-पुरुष वॉर्ड हैं अलग-अलग
यहां पर महिलाओं के लिए अलग जबकि पुरुषों के लिए अलग वॉर्ड बनाए गए हैं.

सीएम ने लिया लोकनिर्माण कार्यों का जायजा
अस्पताल के लोकार्पण से पहले मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में पुनर्निमार्ण कार्यों का जायजा भी लिया.

कई दिग्गज रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, एसपी अजय सिंह, आरएसएस के डॉक्टर कृष्ण गोपल, डॉक्टर दिनेश सिंह, डॉक्टर अभिनव असवाल मौजूद थे.

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारधाम पहुंचकर मंदिर के दर्शन भी किए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details