दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर होगी जेल - सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इसमें कई अहम फैसले लिये गये हैं. जानें क्या हैं वो फैसले......

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 12, 2019, 11:06 AM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में अब अपने बूढे माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल भी जाना पड़ सकता है. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि बिहार में रहने वाली संतानें अगर अब माता-पिता की सेवा नहीं करेंगी तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है. माता-पिता की शिकायत मिलते ही ऐसी संतानों पर कार्रवाई होगी.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी घटनाओं में शहीद बिहार के जवानों के आश्रितों को बिहार सरकार ने नौकरी देने का भी फैसला किया है.

बिहार सीएम नीतीश कुमार (सौ. एएनआई)

पढ़ें: सोपोर में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

बैठक में राज्य के वृद्घजन पेंशन योजना को भी बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2011 के दायरे में लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. अब किसी भी बुजुर्ग द्वारा दिए गए आवेदन का निपटारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को 21 दिनों के अंदर करना होगा.

इसके अलावा भागलपुर में गंगा नदी पर एक नया पुल बनाने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details