करतारपुर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा के लिए शनिवार को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया.
करतारपुर गलियारे के उद्घाटन अवसर पर भारत सहित दुनियाभर के हजारों सिख श्रद्धालु उपस्थित रहे. समारोह में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए.
इमरान खान ने करीब 12000 श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कहा, 'मेरा विश्वास कीजिए, मुझे इस जगह के महत्व का कोई अंदाजा नहीं था. मुझे एक साल पहले पता चला, गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष करतारपुर साहिब में व्यतीत किए, जो अब दुनिया का सबसे बड़ा सिख गुरुद्वारा बन गया है.'
अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान इमरान ने कश्मीर मुद्दे को उठाया और कहा कि इससे भारत और पाकिस्तान के बीच 70 साल की नफरत हुई है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान से भारत और पाकिस्तान की समृद्धि और आपसी विकास होगा.
इमरान ने घाटी में धारा 370 और संचार सेवाओं को समाप्त करने का जिक्र करते हुए कहा भारत को कश्मीर के लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध सुधरेंगे.
पैगंबर मुहम्मद, नेल्सन मंडेला और सूफी संतों का हवाला देते हुए, खान ने कहा कि एक सच्चा नेता हमेशा लोगों को एक साथ लाता है.
उन्होंने कहा, 'मैं सिख समुदाय को देखकर हमेशा बहुत खुश होता हूं. ईश्वर हम सभी के दिलों में बसता है. सभी दूत, जो दुनिया में आए, वे केवल दो संदेश लाए हैं, शांति और न्याय.'
इससे पहले, खान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब की विभिन्न इकाइयों का दौरा किया और भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत किया.
पढ़ें- करतारपुर गलियारा : सिद्धू को पाकिस्तान जाने की सशर्त अनुमति
इतना ही नहीं इस दौरान खान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हाथ मिलाया और बातचीत की.