श्रीनगर: लोकसभा चुनाव में मिली जीत से फारूक अब्दुल्ला उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर करने की बात पर बल दिया है.
नतीजों के एलान के बाद जम्मू में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा 'हमें अपने पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण ढंग से रहना है. हम उनके साथ दुश्मनी निभाते हुए नहीं रह सकते.'
बकौल फारूक अब्दुल्ला '70 वर्षों के बाद आज भी हमारे लोगों के पास पीने का साफ पानी नहीं है. उनके पास बिजली और अच्छे अस्पताल नहीं हैं.'
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हम शांति से रहें तो हमें उनके खिलाफ लड़ने के लिए हथियारों की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को समृद्ध बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए हमें पाकिस्तान के साथ एक समाधान पर पहुंचना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये उनके हित में भी है, अगर वे अपने देश को गरीबी से बाहर निकालना चाहते हैं.