चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ के आत्महत्या मामले में संस्थान के दो छात्र सोमवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उन्होंने शिक्षकों के आचरण की आंतरिक जांच की मांग की.
गौरलतब है कि मानविकी में प्रथम वर्ष की छात्रा फतिमा लतीफ ने गत नौ नवम्बर को छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिवार ने आईआईटी-मद्रास के संकाय के एक वरिष्ठ सदस्य पर फातिमा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा को सौंप दी गयी है.
इस बीच मानविकी के अंतिम वर्ष के छात्र अजहर मोइदीन और इसी विषय में पीएचडी कर रहे जस्टिन जोसेफ ने सोमवार को हाथ में तख्तियां लिए 'भूख हड़ताल' शुरू की और आंतरिक जांच, निष्पक्ष और बिना पूर्वाग्रह के जांच और शिकायत निवारण समिति का गठन करने की भी मांग की.
अजहर ने कहा, 'हमारी प्रमुख मांग संकाय सदस्य के आचरण की आंतरिक जांच करना है. फतिमा के परिवार ने भी आईआईटी के निदेशक को लिखे पत्र में संकाय सदस्यों के आचरण को लेकर आंतरिक जांच की मांग की है और हम उनकी मांगों का समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही अन्य मांगें भी हैं.'