श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आईजी रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह पर जम्मू में बेहिसाब भूमि के स्वामित्व का आरोप लगाया है. 2000 कैडर के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ उस वक्त डीजीपी की नजर में आए, जब वे डीजीपी के हमनाम एक ट्विटर यूजर के पोस्ट का जवाब दे रहे थे.
दिलबाग सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, कि कैसे आईजीपी रथ समाज में अपने कैंपेन के माध्यम से किताबें बांटकर इसका कर्ज चुका रहे हैं.
इस पर आईजीपी रथ ने जवाब दिया कि 'हाय, दिलबाग सिंह, क्या मैं आपको डिलू कह सकता हूं? क्या आप वही हैं, जो डेंटल कॉलेज के पास सरोर में 50 नहरों के मालिक हैं ? क्या यह आपके नाम पर पंजीकृत हैं ?'
कश्मीर के कई लोगों ने कहा कि इस ट्वीट में आरोप डीजीपी दिलबाग सिंह पर लगाया गया है. यह दावा तब साबित हुआ, जब डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नौकरशाह, वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक अनौपचारिक बयान में कहा, 'मैं उसे चुनौती देता हूं कि वह मेरे नाम पर या मेरे परिवार या मेरे जरिए किसी और के नाम पर एक इंच भी जमीन या संपत्ति या किसी भी व्यवसाय के होने को साबित करे.'