दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : जूनियर पुलिस अधिकारी ने डीजीपी पर भूमि अर्जन का लगाया आरोप - igp Basanth Rath

जम्मू-कश्मीर के एक आईपीएस अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह पर जमीन अर्जन का आरोप लगाया है. ट्विट के जरिए जवाब देते समय यह बात सामने आई. हालांकि, डीजीपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि मैं उसे चुनौती देता हूं, वह मेरे नाम या मेरे परिवार या मेरे जरिए किसी और के नाम पर एक इंच भी जमीन या संपत्ति या किसी भी व्यवसाय के होने को साबित करे.

आईजीपी बसंत रथ ने डीजीपी पर लगाया आरोप
आईजीपी बसंत रथ ने डीजीपी पर लगाया आरोप

By

Published : Jun 15, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 3:58 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आईजी रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह पर जम्मू में बेहिसाब भूमि के स्वामित्व का आरोप लगाया है. 2000 कैडर के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ उस वक्त डीजीपी की नजर में आए, जब वे डीजीपी के हमनाम एक ट्विटर यूजर के पोस्ट का जवाब दे रहे थे.

दिलबाग सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, कि कैसे आईजीपी रथ समाज में अपने कैंपेन के माध्यम से किताबें बांटकर इसका कर्ज चुका रहे हैं.

इस पर आईजीपी रथ ने जवाब दिया कि 'हाय, दिलबाग सिंह, क्या मैं आपको डिलू कह सकता हूं? क्या आप वही हैं, जो डेंटल कॉलेज के पास सरोर में 50 नहरों के मालिक हैं ? क्या यह आपके नाम पर पंजीकृत हैं ?'

कश्मीर के कई लोगों ने कहा कि इस ट्वीट में आरोप डीजीपी दिलबाग सिंह पर लगाया गया है. यह दावा तब साबित हुआ, जब डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नौकरशाह, वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक अनौपचारिक बयान में कहा, 'मैं उसे चुनौती देता हूं कि वह मेरे नाम पर या मेरे परिवार या मेरे जरिए किसी और के नाम पर एक इंच भी जमीन या संपत्ति या किसी भी व्यवसाय के होने को साबित करे.'

शांति के लिए आतंकवाद को खत्म करना जरूरी : जम्मू कश्मीर डीजीपी

वहीं कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने भी बसंत रथ पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई ठोस शिकायत है, तो वह उचित स्थान पर अपील कर सकते हैं. दिलबाग सिंह एक सम्मानित आईपीएस हैं. हमें उन पर गर्व है.

यह पहली बार नहीं है जब आईजीपी रथ ने ऑनलाइन टकराव की स्थिति पैदा की है. पिछले साल भी उन्होंने पूर्व डीजीपी एस पी वैद के साथ बहस की थी.

इस बीच, पीडीपी के एक पूर्व विधायक खुर्शीद आलम ने रथ के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

श्रीनगर के पीडीपी के जिला अध्यक्ष आलम ने कहा कि उन्होंने शनिवार को पुलिस स्टेशन हम्मा में पूर्व आईजी ट्रैफिक बसंत रथ के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज की.

Last Updated : Jun 15, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details