दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राहुल जैसा मजबूत उम्मीदवार नहीं : जितेंद्र सिंह - rajasthan

राजस्थान में कांग्रेस के बड़े नेता भंवर जितेन्द्र सिंह से ईटीवी भारत ने वर्तमान राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने राहुल गांधी को एक कुशल नेता बताया. साथ ही कहा कि यदि राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे तो वे खुद और अन्य सैंकड़ों नेता अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. जानें उन्होंने और क्या कहा...

ईटीवी भारत बात करते भंवर जितेंद्र सिंह

By

Published : Jun 29, 2019, 9:19 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 10:23 PM IST

अलवर. कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. उन्हें राहुल गांधी का करीबी बताया जाता है. वे राजस्थान के अलवर सीट से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. कांग्रेस में नेतृत्व पर जारी अटकलों पर भंवर जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देंगे तो वे और उनके सहयोगी भी इस्तीफा देंगे. तो वहीं उन्होंने कांग्रेस को मिली लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में होने वाले बदलाव का संकेत दिया.

ईटीवी भारत बात करते भंवर जितेंद्र सिंह

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को जो हार मिली है, वो स्वीकार है. ऐसे में बदलाव का दौर तो चलता रहता है. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान व अलवर जिला स्तर पर भी कई बड़े बदलाव होने हैं. उनकी प्रक्रिया जारी है.

वहीं, उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देंगे तो वे खुद और उनके साथ सैकड़ों लोग इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. सभी इस्तीफा देंगे. सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में और संगठन के लिए जितनी मेहनत की है उतनी शायद किसी ने नहीं की. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उन क्षेत्रों में भी गए हैं, जहां आज तक कोई नहीं पहुंच पाया. उन्होंने यूथ कांग्रेस को संभाला है. तो वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस का पद भी जिम्मेदारी से निभाया है.

पढ़ें- राहुल की 'पुकार'...कांग्रेस में आई इस्तीफों की बाढ़

जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के अतिरिक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कोई भी स्ट्रांग उम्मीदवार नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी उनको जो भी आदेश देगी, उसको निभाएंगे. चाहे वो प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर कोई हो या जिला स्तर पर हो, वो हमेशा पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और उसी तरह से काम करना चाहते हैं.

Last Updated : Jun 29, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details