नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान से डीआरडीओ द्वारा विकसित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
वायुसेना ने सुखोई-30 विमान से किया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
सुखोई 30
इस परीक्षण के लिए लड़ाकू विमान सुखोई-30 ने पंजाब में स्थित एक एयरबेस से उड़ान भरी थी और हवा में ही ईंधन भरने के बाद बंगाल की खाड़ी पर पहुंचा था. रिपोर्ट में बताया गया कि यह मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण है.
रिपोर्ट के अनुसार, हवा में ईंधन भरने के बाद मिसाइल ने दोपहर करीब 1.30 बजे बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य को निशाना बनाया.