दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएएफ ने पिछले दो महीनों में 7,500 करोड़ रुपये की खरीद को दिया अंतिम रूप

भारतीय वायु सेना ने मिसाइल बम, विमान सहित 7500 करोड़ रुपयें की रक्षा खरीद को अंतिम रुप दिया है. इस मसौदे में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान प्रयोग किया गया स्पाइस बम भी शामिल है.

By

Published : Jul 30, 2019, 8:32 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने पिछले दो महीनों में मिसाइलों, निर्देशित बमों और नवीनतम वैमानिकी सहित 7,500 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को अंतिम रूप दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने 29 जुलाई को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि इनमें रूस से 1000 करोड़ रूपये की मिसाइलों की एक खेप की खरीद भी शामिल है.

पिछले महीने, सरकार ने एक इजराइली रक्षा फर्म के साथ 300 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके तहत स्पाइस 2000 निर्देशित बमों की खरीद की जानी है.

पढ़ेंःअमेरिका ने भारत के C-17 विमानों को सहयोग के लिए विदेशी सैन्य बिक्री को दी मंजूरी

बता दें कि वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में किये गए एयरस्ट्राइक में स्पाइस बमों का इस्तेमाल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details