नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने कहा कि उसने नोवेल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर में अपने नोडल केंद्रों पर लोगों को पृथक रखने के लिए नौ सुविधा केंद्र (क्वारंटाइन सेंटर) तैयार किए हैं. इनमें सभी में 200 से 300 लोगों को रखा जा सकता है.
कोरोना : वायुसेना ने देशभर में बनाए नौ क्वारंटाइन सेंटर
भारतीय वायु सेना ने बताया कि उसने नोवेल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर में अपने नोडल केंद्रों पर लोगों को पृथक रखने के लिए नौ सुविधा केंद्र तैयार किए हैं. हर केंद्र में 200 से 300 लोगों को रखा जा सकता है.
कॉन्सेप्ट इमेज
वायुसेना ने कहा, 'मौजूदा हालात पर नजर रखने और आवश्यकतानुसार तत्काल सहायता देने के लिए वायुसेना मुख्यालय तथा अनेक कमान मुख्यालयों में 24 घंटे कार्यरत आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ बनाया गया है.'
वायुसेना के विमान लेह तक चिकित्सा आपूर्ति और डॉक्टरों को पहुंचाने के लिए लगातार उड़ान भर रहे हैं. वे कोविड-19 की जांच के लिए रक्त के नमूने भी चंडीगढ़ तथा दिल्ली पहुंचा रहे हैं.
Last Updated : Mar 26, 2020, 11:58 PM IST