नई दिल्ली :भारतीय वायु सेना ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा के पास दजुकू घाटी में जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए एक एमआई-17 वी, 5 हेलीकॉप्टर, एक सी-130 जे हरक्यूलिस विमान को तैनात किया है. भारतीय वायु सेना (IAF) के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को कोहिमा के पास दजुकू घाटी में अग्निशमन मिशन के लिए एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया.
9 टन का भार उठा सकता है हरक्यूलिस
प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना का सी-130जे हरक्यूलिस विमान अग्निशमन के लिए 9 टन भार उठा सकता है. गुवाहाटी से दीमापुर के लिए शुक्रवार रात एनडीआरएफ के 48 जवान विमान से पहुंचे. वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने भी स्थिति का आकलन किया है और तमाम उपकरणों से लैस तीन और हेलीकॉप्टरों को तैनात करने का फैसला किया है. दजुकू घाटी के जंगल में पहली बार 29 दिसंबर को आग लगी थी. हालांकि नगालैंड में वन अधिकारियों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ ट्रेकर्स द्वारा अनजाने में आग लगी होगी.
यह भी पढ़ें-मोती नगर इलाके मे लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू