दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान लापता, 13 लोग थे सवार - भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना का एक AN-32 प्लेन लापता हो गया है, जिसमें 13 लोग सवार थे. विमान ने असम से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरी थी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 3, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है. AN-32 विमान में 13 लोग सवार थे. खबर के मुताबिक विमान असम से चीन से सटे अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड तक जा रहा था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से लापता IAF AN-32 एयरक्राफ्ट से संबंधित जानकारी ली.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लापता विमान से संबंधित जानकारी ली.

राजनाथ सिंह ने बताया कि भदौरिया ने विमान खोजने के लिए वायुसेना द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया. सिंह ने सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.

भारतीय वायुसेना के मुताबिक विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट से उड़ान भरी थी. आखिरी बार दोपहर एक बजे विमान संपर्क में था. विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री थे.

भारतीय वायुसेना का विमान लापता

लापता विमान को खोजने के लिए वायुसेना ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान और सी-130 स्पेशल ऑप्स विमान भेजे गए हैं.

विमान को खोजने अन्य दो विमान भेजे गए.
Last Updated : Jun 3, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details