दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए दक्षिण कोरिया से 25,000 किटें मंगाएगी हुंदै - corona test kit

वैश्विक पहल-मानवता की प्रगति के तहत हुंदै भारत सरकार की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसा एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक का कहाना है. हुंदै मोटर इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व इकाई ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए दक्षिण कोरिया से आधुनिक जांच किट मंगाने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

corona test kit
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 28, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:24 PM IST

नई दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए दक्षिण कोरिया से आधुनिक जांच किट मंगाने की घोषणा की है.

इस बारे में हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने शनिवार को कहा कि वह इस महामारी पर काबू पाने की पहल के तहत यह कदम उठा रही है.

हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने कहा कि इन आधुनिक जांच किट के जरिये वह करीब 25,000 लोगों की संक्रमण जांच में मदद कर सकेगी.

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा, 'हमारी वैश्विक पहल-मानवता की प्रगति के तहत हुंदै भारत सरकार की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने को प्रतिबद्ध है.'

ये भी पढ़ें :वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा उपकरण, जो बताएगा महामारी प्राकृतिक है या मनुष्य निर्मित

उन्होंने कहा कि आधुनिक जांच किट की आपूर्ति के जरिये हम 25,000 लोगों की जांच में योगदान कर सकेंगे.

किम ने कहा कि जब इन किटों की आपूर्ति मिल जाएगी तो हम केंद्र और राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर प्रभावित इलाकों के अस्पतालों को इनका वितरण करेंगे.

Last Updated : Mar 28, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details