तेलंगाना : रियाद में तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की लड़की की मां ने सरकार से उसकी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि सऊदी अरब के रियाद में एक लड़की की कथित रूप से तब तस्करी की गई थी, जब वह 16 साल की थी. इसके साथ ही वह पिछले तीन सालों से वहां फंसी हुई है.
रियाद में भारतीय दूतावास और सरकार से मदद मांगते हुए पीड़िता की मां सैयदा सुल्ताना ने कहा, 'तीन साल पहले चांद नाम के एक एजेंट ने हमसे संपर्क किया था और 2017 में रियाद में मेरी बेटी को ब्यूटीशियन की नौकरी की पेशकश की.'
सुल्ताना ने कहा, एजेंट ने कहा था कि मेरी बेटी को वेतन के तौर पर 20,000 रुपये से 25,000 रुपये दिए जाएंगे. उस समय मेरे पति का निधन हो गया था और हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए मैंने और मेरी बेटी ने उनकी पेशकश को स्वीकार कर लिया और मेरी बेटी हैदराबाद से सऊदी अरब चली गई. कुछ समय बाद मुझे पता लगा कि उन्होंने मेरी बेटी को एक घर में नौकर रखा हुआ है.