दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रियाद में तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की मासूम, मां ने लगाई वापस लाने की गुहार - hyderabad girl victim of trafficking

तीन साल से सऊदी अरब में फंसी लड़की की मां ने सरकार से बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है. 2017 में हैदराबाद की लड़की को नौकरी का झांसा देकर रियाद ले जाया गया, जिसके बाद कथित तौर पर उसे घर का नौकर बना दिया.

hyderabad girl victim of trafficking
रियाद में तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की मासूम

By

Published : Feb 4, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:28 AM IST

तेलंगाना : रियाद में तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की लड़की की मां ने सरकार से उसकी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि सऊदी अरब के रियाद में एक लड़की की कथित रूप से तब तस्करी की गई थी, जब वह 16 साल की थी. इसके साथ ही वह पिछले तीन सालों से वहां फंसी हुई है.

रियाद में भारतीय दूतावास और सरकार से मदद मांगते हुए पीड़िता की मां सैयदा सुल्ताना ने कहा, 'तीन साल पहले चांद नाम के एक एजेंट ने हमसे संपर्क किया था और 2017 में रियाद में मेरी बेटी को ब्यूटीशियन की नौकरी की पेशकश की.'

सुल्ताना ने कहा, एजेंट ने कहा था कि मेरी बेटी को वेतन के तौर पर 20,000 रुपये से 25,000 रुपये दिए जाएंगे. उस समय मेरे पति का निधन हो गया था और हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए मैंने और मेरी बेटी ने उनकी पेशकश को स्वीकार कर लिया और मेरी बेटी हैदराबाद से सऊदी अरब चली गई. कुछ समय बाद मुझे पता लगा कि उन्होंने मेरी बेटी को एक घर में नौकर रखा हुआ है.

पढ़ें : बाल तस्करी एक वैश्विक मुद्दा : नंदिता पुरी

सुल्ताना ने कहा, 'उन्होंने उसे पीटा भी. उन्होंने मेरी बेटी को कोई वेतन नहीं दिया है और वह पिछले तीन साल से रियाद में फंसी हुई है.'

पीड़िता की मां ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'मेरी बेटी को रियाद तब भेजा गया, जब वह 16 साल की थी.

इसके साथ ही मेरी बेटी की उम्र भी 28 बताई गई जबकि वह मात्र 16 वर्ष की है.

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बेटी को बचाने के लिए भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार से अनुरोध करती हूं.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details