दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 200 घरों में घुसा पानी

हैदराबाद में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित है. भारी बारिश के कारण शुक्रवार तड़के हुसैन सागर झील की एक नहर की दीवार ढहने से करीब 200 घरों में पानी पानी घुस गया. पढ़ें पूरी खबर...

हैदराबाद में बाढ़

By

Published : Sep 27, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:51 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में एम एस माख्ता इलाके में भारी बारिश के कारण शुक्रवार तड़के हुसैन सागर झील से जुड़ी एक नहर की दीवार आंशिक रूप से ढह गई. इसके कारण करीब 200 घरों में पानी घुस गया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है.

हुसैन सागर झील की दीवार ढही, घरों में घुसा पानी

सूत्रों से पता चला कि गुरुवार और शुक्रवार की रात गुडीमल्कापुर, रेड हिल्स, नामपल्ली, सिंगार कॉलोनी, जुबली हिल्स, कारवा और आसिफ नगर इलाकों में 10 से 14 सेमी बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें-पुणे में बारिश का कहर, अब तक 10 लोगों की मौत

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने में जुटा है.

मौसम विभाग ने अगले चार दिन तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details