दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलगाववादी नेताओं ने कभी सुरक्षा नहीं मांगी : हुर्रियत - हुर्रियत

मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेस ने एक बयान में कहा, 'सरकार ने खुद ही अलगाववादी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया, जिसकी कभी मांग नहीं की गई.'

मीरवाइज उमर फारूक

By

Published : Feb 17, 2019, 9:30 PM IST

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर सरकार के पांच अलगाववादी नेतओं की सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर हुर्रियत कांफ्रेंस ने प्रतिक्रिया दी. उनका कहाना है कि उन्होंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी थी.

मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेस ने एक बयान में कहा, 'सरकार ने खुद ही अलगाववादी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया, जिसकी कभी मांग नहीं की गई.'

मीरवाइज उमर फारूक, उन पांच अलगाववादी नेताओं में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है.

बयान में आगे कहा गया, 'मीरवाइज उमर फारूक ने वास्तव में कई बार शुक्रवार के उपदेश के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि सुरक्षा वापस ले ली जाए.'

बयान में कहा गया, 'सुरक्षा वापस लेने के फैसले से न तो अलगाववादी नेताओं के रुख में बदलाव आएगा न हीं इससे जमीनी हालात पर कोई असर पड़ेगा.'

मीरवाइज के अलावा प्रशासन ने रविवार को अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी व शबीर शाह की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह फैसला रविवार शाम से लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details